ये अंतिम वार्ता, मांगों को दरकिनार कर ट्रेन का ठहराव नही हुआ तो होगा रेल चक्का जाम और उग्र आंदोलन:अफीफ
गुमानी में इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोटालपोखर में हावड़ा गया व पैसेंजर ट्रेनों के पुनः परिचालन की मांग
साहिबगंज: पूर्व विधायक एवं आजसू के केंद्री य उपाध्यक्ष अकिल अख्तर के निर्देश पर आज सू का 8 सदस्यीय शिष्टमंडल गुमानी रेलवे स्टेश न में हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव, कोटलपोखर रेलवे स्टेशन में हावड़ा गया एक्स प्रेस के ठहराव एवं कोरोनाकाल से बंद पड़े सभी पैसेंजर ट्रेनों के पुनःपरिचालन की मांग को लेकर हावड़ा मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचा लन प्रबंधक (एसडीओएम) राजीव रंजन से मुलाकात कर वार्ता की.इस दौरान आजसू शिष्ट मंडल ने डीआरएम हावड़ा के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.
शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे आजसू युवा नेता अफीफ अमसल ने बताया कि मालदा हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव गुमा नी स्टेशन में होना आवश्यक है.हावड़ा और को लकाता जाने के लिए यहां से कोई सीधी एक्स प्रेस ट्रेन नही रहने के कारण मजबूरन एक बड़ी जनसंख्या को दूसरे स्टेशनों से ट्रेन पकड़ना पड़ ता है.कोटलपोखर वासियों के लिए यही स्थिति है। कोलकाता के लिए कोई सीधी ट्रेन नही रहने के कारण रोगियों, विद्यार्थि यों एवं व्यवसायियों को कराई असुविधा का सामना करना पड़ता है। मालदा हावड़ा मालदा इंटरसिटी एक्स्प्रेस का गुमानी में और गया हावड़ा ट्रेन के ठहराव कोटलपोखर में होने से गुमानी एवं कोटलपोखर क्षेत्र के आमजन एवं व्यवसायियों के लिए रोज गार के नए अवसर एवं साधन प्राप्त होंगे साथ होंगे, साथ ही कोलकाता के जरिए वैश्विक बा जार से सीधे जुड़ जायेंगे.जिससे यहां के ला खों लोग लाभान्वित होंगे.
साथ ही आजसू कें द्रीय समि ति सदस्य मो0 मोसब्बर ने बताया कि को रोना काल के दौरान बंद हुए पैसेंजर ट्रेनों के पुनःपरिचालन को लेकर भी वार्ता हुई।पैसेंजर ट्रेन के पुनः परिचालन से आम गरीब जन एवं रोजा ना सफर करने वाले राहगीरों के लिए आ सानी होगी।वहीं हावड़ा मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचा लन प्रबंधक (एसडीओएम) राजीव रंज न ने सभी जायज़ मांग को सुनते हुए शीघ्र ही रेलवे बोर्ड को ज्ञापन भेजने का अश्वासन दिया।वहीं आजसू शिष्टमंडल ने कहा कि सैक ड़ों0 पत्राचार एवं स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन के बावजूद रेल विभाग हमारी जायज मांग को बार बार दरकिनार कर यहां के आम जन की आवश् यकता की उपेक्षा कर रही है। यह अंतिम वार्ता है।
इसके पश्चात भी हमारी मांगों को दरकिनार किया गया और ट्रेन का ठहराव नही हुआ तो क्षेत्र के आमजनों के साथ मिलकर रेल चक्का जाम और उग्र आंदोलन किया जाएगा।मौके पर रेल यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष सेताब खान, केंद्रीय समिति सदस्य मो. मुजीबुर,सरफराज अहमद,अब्दुल मालिक, बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष अंसार अली उर्फ मिंटू, प्रखंड मीडिया कॉर्डिनेटर वसीम अख्तर मौजूद थे।