जमशेदपुर : टाटा स्टील जमशेदपुर प्लांट का निर्माण मूल रूप से 160,000 टन पिग आयरन, 100,000 टन इंगट स्टील, 70,000 टन रेल, बीम और विभिन्न आकार तथा 20,000 टन बार, हुप्स और रॉड की क्षमता के लिए किया गया था। जिसमें अनिवार्य रूप से 180 नॉन-रिकवरी कोक ओवन की बैटरी और सल्फ्यूरिक एसिड प्लांट के साथ 30 बाय प्रोडक्ट ओवन, दो ब्लास्ट फर्नेस (प्रत्येक की क्षमता 350 टन प्रति दिन), एक 300 टन का हॉट मेटल मिक्सर, चार ओपन हर्थ फर्नेस जिसमें प्रत्येक की क्षमता 50 टन, एक स्टीम इंजन संचालित 40-इंच रिवर्सिंग ब्लूमिंग मिल, एक 28-इंच का रिवर्सिंग कॉम्बिनेशन रेल और री-हीटिंग फर्नेस के साथ स्ट्रक्चरल मिल और एक 16-इंच व दो 10-इंच की रोलिंग मिलें शामिल थीं। इसके अलावा स्टील वर्क्स में एक पावर हाउस, सहायक सुविधाएं और एक अच्छी तरह से सुसज्जित प्रयोगशाला भी थी। इस प्लांट के निर्माण की लागत लगभग 23 मिलियन रुपए थी। पहला ब्लास्ट फर्नेस 2 दिसंबर 1911 को चालू किया गया था और पहले इंगट का उत्पादन 16 फरवरी 1912 को हुआ था। तरल स्टील को इंगट बनाने के लिए इंगट-मोल्ड में डाला जाता था। इंगट मोल्ड का निर्माण इंगट मोल्ड फाउंड्री में किया जाता था। साथ ही ठोस इंगट को स्लैब, बार, ब्लूम और बिलेट्स में रोल किया जाता था।
Related posts
-
लेट्स सेलिब्रेट इन स्टाइल” थीम पर आधारित होगा 31 दिसंबर का कार्यक्रम – नीरज सिंह
जमशेदपुर : साल 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर... -
एसडीएम ने ऑब्जर्वेशन होम एवं बाल गृह का किया औचक निरीक्षण
– बीड़ी, गांजा, रस्सी, मोबाइल देख जताई नाराजगी, प्रबंधन को कार्यशैली में सुधार के दिए... -
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस...