कतरास: दिनांक 16/02/2024 को धनबाद रेल मंडल के डीआरएम श्री कमल किशोर सिन्हा जी से एक औपचारिक मुलाकात समाजसेवी डॉक्टर मधुमाला ने किया। जिसमें उन्होंने आए दिन निचितपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम का मुद्दा फिर से उठाया एवं रोज हो रही दुर्घटना से भी अवगत करवाया. तत्पश्चात डीआरएम ने पूर्व में दिए गए आवेदन को संज्ञान में लेते हुए इस क्रॉसिंग पर जल्द से जल्द कार्य आरंभ करने की बात बताई। डॉ मधुमाला ने डीआरएम सर को आम का पौधा देकर उनका आभार प्रकट किया साथ ही साथ निवेदन किया है कि जल्द से जल्द निचीतपुर रेलवे क्रॉसिंग पर काम शुरू किया जाए।
समाजसेवी डॉक्टर मधुमाला ने डी आर एम कमल किशोर सिन्हा से मुलाक़ात कर रेलवे क्रोसिंग में जाम से निज़ात दिलाने की मांग किया
