पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री,भारी अनियमिता पर मुखिया ने किया विरोध

कनीय अभियंता ने कहा मुझे नहीं है प्राक्कलन राशि की जानकारी

बड़कागांव : प्रेमनगर ज्ञानोदय विद्यालय के पास जिला परिषद मद से संचालित पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री तथा एस्टीमेट अनुरूप काम नहीं करने तथा सामग्री व एस्टीमेट के हिसाब से कम ढलाई का मामला प्रकाश में आया है.उक्त आरोप बड़कागांव पूर्वी पंचायत के मुखिया विमला देवी एवं ग्रामीणों ने लगाई है. विमला देवी ने स्थानीय ग्रामीणों के शिकायत के बाद शनिवार को पीसीसी निर्माण सड़क का निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितता पाई. मुखिया ने आगे कहा कि संवेदक प्रवीण कुमार कुशवाहा के द्वारा अभी तक एस्टीमेट नहीं दिखाया या जानकारी नहीं दिया गया तथा पीसीसी निर्माण में घटिया ईंटा, कम सीमेंट, कम छरी का उपयोग किया जा रहा है तथा पीसीसी एस्टीमेट के हिसाब से कम मोटाई व सड़क की दोनों छोर फ्लैंक नहीं बनाना जैसी अनियमित पाई गई. सड़क के दोनों छोर में फ्लैंक नहीं रहने से सड़क निर्माण के बाद पीसीसी टूट रही है. बताते चले कि प्रेमनगर वासियों के वर्षों मांग के बाद पीसीसी सड़क निर्माण टेंडर हुआ. टेंडर हजारी बाग के प्रवीण कुमार नामक संवेदक को काम मिला है. सड़क निर्माण जगह संवेदक के द्वारा एस्टीमेट बोर्ड नहीं लगाया गया. जाता है कि यह योजना 6 लाख रुपए का है.

क्या कहना है कनीय अभियंता का
______
इस मामले पर जिला परिषद कनीय अभियंता मशी अरशद ने इस प्रतिनिधि को बताया कि कि मुझे प्राक्कलन राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मुझे फिलहाल याद नहीं है. मुखिया को लिखित शिकायत देने के लिए बोलिए कार्रवाई होगी.

कहना जिला परिषद सदस्य का

जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा ने कहा कि कार्यस्थल पर अभी तक शिलान्यास का बोर्ड नहीं लगाया गया है  और ना ही जानकारी दी गई है. काम और नियमित तरीके से की जा रही है. इस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Related posts