बोकारो: रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने एक बयान जारी कर कहा है कि मधुकॉन कंपनी अपनी मनमानी कर रैयत विस्थापित की उपेक्षा कर रही है जिसे मोर्चा बर्दाश्त नहीं करेगा।मोर्चा ने कहा कि सबसे पहले तो मधुकॉन कंपनी मधुकम का कार्यालय जो कॉलोनी में है उसका विरोध किया जा रहा है।क्योंकि सीसीएल का सभी कार्यालय जो कॉलोनी से बाहर है जबकि मधुकॉन कंपनी का कार्यालय कॉलोनी के अंदर है।।मोर्चा ने कहा कि कार्यालय को कॉलोनी से बाहर बनाया जाय ।व ही मधुकॉन में बाहरी लोगों की ठेकेदारी एव बाहरी लोगों को रोजगार देने का जो काम किया जा रहा है और स्थानीय रैयत विस्थापित की अनदेखी की जा रही मोर्चा इसे बर्दाश्त नहीं करेगा और मधुकॉन कंपनी के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगा। मधुकॉन कंपनी के कुछ अधिकारी अपने निजी स्वार्थ के कारण स्थानीय रैयत विस्थापित को रोजगार नही देकर बाहर से लोगों को लाकर काम देने का कार्य कर रहा है जिसके कारण रैयत विस्थापित में आक्रोश व्याप्त है ऐसे हाल में इतनी बड़ी सायलो प्रोजेक्ट अधूरा रह जायेगा।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...