अगामी 21 फरवरी को सखी दिवस के दिन व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की कही बात
जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार ने शनिवार जिले के महिला सखी मंडल और ग्राम संगठन के साथ ऑनलाइन बैठक की। जिसमें मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के बारे में जन सहभागिता बढ़ाने के साथ साथ आगामी चुनाव में भागीदारी बढ़ाते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रेरित भी किया। बैठक में उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं मतदान करें। बल्कि अपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। सखी मंडल के आगामी होने वाली सभी बैठकों में मतदान को लेकर जागरुकता बढ़ाने की बात भी कही गई। साथ ही उन्होंने आगामी 21 फरवरी को मनाए जाने वाले सखी दिवस के दिन व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की बात भी कही। जिसमें सभी लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में व्यापक रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दिन मतदान के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए निबंध, पेंटिंग समेत अन्य गतिविधियां व्यापक स्तर पर आयोजित की जाएगी। जिससे मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव पर्व को उत्साह के माहौल के साथ मनाएं और इसमें कोई भी कोताही न बरतें। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना अंर्तगत लाभुकों का आवेदन घर घर जाकर प्राप्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त योजनांतर्गत दिए जा रहे लाभ को प्राप्त करने के लिए फॉर्म भरना अवश्य सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 50-60 वर्ष आयु वर्ग के महिलाओं, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को का लाभ दिया जा रहा है। इन वर्गों के लिए 20 से 22 फरवरी तक सभी प्रखंडों में पंचायतवार शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा। इसी तरह उन्होंने एमडीए के तहत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में वितरण किए जा रहे डीईसी एवं अल्बेंडाजोल के सेवन में जनभागीदारी बढ़ाने का निर्देश भी दिया। 10 से 25 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में दिए जा रहे दवा का सेवन कर बाकी लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और गंभीर रोग से पीड़ित लोग तथा खाली पेट में इस दवा का सेवन न करें। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में इस दवा का सेवन व्यापक स्तर पर कर जिला में हाथीपांव जैसी बीमारी पर पूर्णतः अंकुश लगाने की बात भी कही।