धनबाद: टुंडी विधानसभा तोपचांची प्रखंड के असनासिंघा टोला निवासी नागेश्वर केवट के आवास पर आयोजित सूर्यासीन पूजा के शुभ अवसर पर मुख्य रूप से कांग्रेस नेता सह बी.जे.के.एम.एस के महामंत्री रणविजय सिंह उपस्थित हुवे ।श्री सिंह का स्वागत ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर किया एवं श्री सिंह ने सूर्यासीन पूजा के अवसर पर पूजा अर्चना की और प्रसाद भी ग्रहण किया।
सूर्यासीन पूजा में कांग्रेस नेता रणविजय सिंह नागेश्वर केवट के आवास तोपचांची पहुँचे
