संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव हजारीबाग रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने सरगम इंटरनेशनल स्कूल में 4 वा स्थापना दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक राजेश कुमार सोनी एवं संचालन सचिव शंकर कुमार ने किया. मुख्य अतिथि इंटर साइंस कॉलेज के बसंत झा, अतिथि लेखक विपिन कुमार, समाजसेवी रामसेवक सोनी मनोज गुप्ता, सुरेश कुमार, गिन्नी वर्मा, स्कूल निदेशक राजेश कुमार सोनीअध्यक्ष साहेश्वर दांगी, उपाध्यक्ष सरोज सोनी, सचिव शंकर कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद साव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर मंच का उद्घाटन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा स्वागत गीत नृत्य सहित प्रतियोगिता में भाग लिया. अपने सांस्कृतिक विद्यार्थियों ने कला दिखाकर लोगों का मन जीत लिया. मुख्य अतिथि इंटर साइंस कॉलेज के बसंत झा ने छात्र- छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की इसी तरह बच्चों को प्रोत्साहन मिलते रहने से इन्हें आगे की ओर बढ़ने की ललक बढ़ती है। साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद सहित अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का मौका मिला।
विद्यालय निदेशक राजेश सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई में कोई समस्या आती है तो बताए।वही सरगम स्कूल के कोषाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे स्कूल में 22 फरवरी तक निशुल्क नामांकन लिया जा रहा है । इस मौके का फायदा बड़कागांव की जनता ले और उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अपने बच्चों को दिलाने के लिए हमारे सरगम स्कूल में जरूर पधारे है।