जमशेदपुर : सलगाझुड़ी स्टेशन में सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान युवती ट्रैक पर गिर गई। जिससे उसका बायां पैर कट गया। घटना के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए रेलवे अस्पताल पहुंचाया। जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में युवती के जीजा लुस्कु बास्के ने बताया कि उसकी साली 22 वर्षीय रूपाली हांसदा श्याम सुंदरपुर कालाझुरी पिताझुड़ी की रहने वाली है और 3-4 दिनों पहले वह उनके घर बारीगोड़ा अपनी बहन से मिलने के लिए आई थी। आज सुबह वे उसे ट्रेन चढ़ाने के लिए सलगाझुड़ी स्टेशन गए थे। टाटा से होकर खड़कपुर तक चलने वाली लोकल ट्रेन से उसे धालभूमगढ़ स्टेशन जाना था। इस दौरान सुबह 9 बजे ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। जिसके बाद साली ने सामान को अंदर रख दिया और बात करने के लिए वापस प्लेटफार्म पर उतर गई। अभी वे दोनों बात ही कर रहे थे की ट्रेन चलने लगी। वहीं चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसला और वह रेलवे ट्रैक पर गिर गई। जिससे उसका एक पैर कट गया। फिर आनन-फानन में पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जमशेदपुर शहर के साकची स्थित एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...