जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाजार में बीते रात्रि पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर मटका-लॉटरी अड्डे पर छापेमारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से सामान भी बरामद किया। जिसके बाद पुलिस सभी को लेकर थाने चली आई। गिरफ्तार आरोपियों में नागेंद्र कुमार, जयशील कुमार सिंह, प्रेम शंकर प्रसाद, अरुण कुमार दास, गणेश कुमार साह, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार सिंह, रमेश चंद्र महतो और नंद लाल दास शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने नगद 22 हजार 467 रुपए, मोबाइल, कैलकुलेटर, मटका लिखने वाला कॉपी और मटका लॉटरी नंबर लिखा हुआ एक बोर्ड भी बरामद किया है। जबकि छापेमारी के दौरान संचालक फरार होने में सफल रहा। मामले में बताया जा रहा है कि संचालक परमजीत सिंह उर्फ पिंटू द्वारा वर्षों से अवैध मटका-लॉटरी का संचालन किया जाता आ रहा है। जिसकी गुप्त सूचना वरिय अधिकारियों को मिली। जिसके बाद उनके निर्देश पर थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई कर 9 आरोपी को पकड़ा गया। जिसमें बुकी के साथ-साथ खिलाड़ी भी शामिल हैं। वहीं संचालक की तलाश में पुलिस छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने सभी के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...