1950 नंबर में कॉल कर ले सकते हैं जानकारी
जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सोमवार समाहरणालय सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में पोस्टल बैलेट से मतदान को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे अपना नाम मतदाता सूची में निश्चित रूप से निबंधित कराएं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अनिवार्य सेवायुक्त कर्मियों, जैसे कि अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग आदि का नाम मतदाता सूची में निबंधित होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि किसी पदाधिकारी व कर्मचारी का नाम उनके निवास स्थान से भिन्न स्थान पर मतदाता सूची में निबंधित है तो वे निवास स्थान के नजदीकी मतदान केंद्र में अपना नाम स्थानांतरित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि पोस्टल बैलेट में मतदान करने वाले अनिवार्य सेवायुक्त कर्मियों की सूची कल तक उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेकर अपने परिवार एवं परिजनों को भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी का सुनियोजित ढंग से रोस्टर तैयार करें। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी कर्मी मतदान कर पाएं। उन्होंने दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) एवं वृद्धजनों को चिन्हित कर मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया। वहीं डीडीसी मनीष कुमार ने बताया कि जिले में अधिक संख्या में अनिवार्य सेवायुक्त कर्मी हैं और जो पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान करेंगे। इसलिए मतदान शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी है कि ऐसे सभी पदाधिकारी व कर्मचारी मतदाता सूची में अपना नाम निबंधित कराएं। शिफ्ट में काम करने वाले कर्मियों का नाम भी मतदाता सूची में जुड़वाया जाए। मतदान से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 1950 नंबर पर भी कॉल कर सभी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है। बैठक में एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग, विशिष्ट पदाधिकारी अनुभाजन, जमशेदपुर दीपू कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, डीसीएलआर गौतम कुमार, सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी भी मौजूद थे।