पूजा कमेटी के लोगों ने रोहित यादव को गुलदस्ता और शॉल उढ़ाकर किया स्वागत
हजारों लोगों के बीच भंडारा का आयोजन रोहित यादव ने भंडारा का प्रसाद अपने हाथों से वितरण किया
कतरास: भगत मोहल्ला स्थित श्री राम सीता हनुमान मंदिर के वार्षिक उत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन सोमवार को सुबह मंदिर में पंडित भगवान शास्त्री एवं गुड्डू आचार्य के द्वारा पूरे विधि विधान से पूजन किया गया. सत्यनारायण पाठ हवन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में अरुण कुमार जायसवाल सपत्नी सुनीता जायसवाल के साथ पूजन में बैठे थे. कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को भंडारण एवं रात्रि में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है. मौके पर संजय भगत, मंजू भगत, भारती भगत, साक्षी भगत, आदि के अलावा दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष रोहित यादव मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ किया इस मौके पर कमेटी के लोगों ने रोहित यादव का फूल माला और शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया.भंडारा का आयोजन भी किया गया जिसमें रोहित यादव ने लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया.