टंडवा: टंडवा थाना के बरकुटे गांव निवासी भोला साव वगैरह को घर बनाने के लिए जमीन नहीं था पर समाजसेवी उमेश प्रसाद के द्वारा भूमि दान देकर घर बनवाया जा रहा है। बताया गया कि पूर्व में भोला साव व महेश साव के द्वारा अपने निजी गोतिया नितेश साहु,मुकेश साव एवं अन्य ग्रामीणों को भी भूमि देने की मांग की थी। जिसके बाद उमेश प्रसाद एवं इनके परिवार के लोग घर बनाने के लिए उक्त व्यक्ति को जमीन चिह्नित कर दिया।
बल्कि उमेश प्रसाद के द्वारा भूमि को ले-आउट करवाया गया। फिलहाल फाउंडेशन की प्रक्रिया चल रही है । उमेश का कहना है कि पुरा विश्व एक परिवार है यानि “वसुदेव कुटुम्बक” की ओर समस्त मानव के हितों को ध्यान में रखना मानव धर्म का परम कर्तव्य है इसी सोच को लेकर अपने पूर्वजों से सीखी है जिसे आज परंपरा को बढ़ाया है।
वहीं महेश साव की धर्मपत्नी कुनु देवी को हसरतें पूरी हुई ।मौके पर भोला साव ,रामकुमार साव ,करमनाथ साव , उपेन्द्र पाठक जामुन साव,कुनु देवी, भगीया देवी, कैलाश मिस्री एवं अन्य थें।