संजय सागर
बड़कागांव: लोकहित अधिकार पार्टी के प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी साहू ने बादम उप स्वास्थ्य केंद्र बड़कागांव का लिया जायजा और पाया कि यहां पर जनता की चिकित्सा व्यवस्था बिल्कुल नहीं के बराबर है. अस्पताल में मुख्य रूप से न हीं ब्लड जांच की सुविधा है. नहीं पेशाब जांच की सुविधा है, न ही एक्सरे की सुविधा है. नहीं किसी भी प्रकार का प्लास्टर की सुविधा है. परसोती विभाग में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है सिर्फ एक बेड है. जांच में पाया कि वहां पर डॉक्टर भी उपस्थित नहीं थे. सिर्फ एक नर्स की उपस्थिति पाया गया .दो सफाई कर्मी उपलब्ध है .एक गार्ड थे ऐसी स्थिति में अगर किसी भी प्रकार का दुर्घटनाग्रस्त मरीज आता है या कोई परसौती आता है तो वहां पर किसी भी प्रकार का इलाज की सुविधा नहीं है.
मरिज दम तोड़ने पर मजबूर हो जाएगा सरकार सिर्फ अस्पतालों के नाम पर खानापूर्ति करने की कम कर रही है करोड़ों की इस लागत से निर्मित अस्पताल में सरकार सिर्फ जनता को गुमराह करके और अपना रोटी सेकने का काम कर रही है जांच पड़ताल में प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी साहू ने कहा कि इस अस्पताल में 24 घंटा डॉक्टर नर्स एवं सफाई कर्मी उपलब्ध कराया जाए और एक इमरजेंसी एंबुलेंस दिया जाए. जिससे बादम के ग्रामीण जनता को एवं आसपास के ग्रामीण जनता को इलाज कराने में सुविधा हो.