बड़कागांव: बड़कागांव बादम रोड स्थित गुरु चट्टी के किड्स जोन पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस मनाया गया. कर्यक्रम के मुख्य अतिथि जिप सदस्य यास्मीन निशा व विशिष्ट अतिथि मुखिया रंजीत महतो उपस्थित हुए. समझ में मुख्य अतिथि जिप सदस्य यास्मीन निशा ने कहा कि स्कूल में बच्चों वहां निखारने के लिए शिक्षक पठन-पाठन के अलावा गीत संगीत एवं व्यायाम की भी शिक्षा दें. समय का ख्याल करते हुए बच्चों का विषय वस्तु पर हमेशा फॉक्स डालते रहें एवं साप्ताहिक परीक्षा जरूर ले. बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि के लिए खेल साथ साथ पढ़ाई भी जरूरी है. बच्चे अन्यत्र नहीं भटके. बल्कि अपने उद्देश्य पर निगाह बनाए रखें. कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने ताइक्वांडो, डांस कॉमेडी का कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
हजारीबाग में किड्स जोन के दो स्कूल संचालित हैं. वहीं बड़कागांव में एक स्कूल संचालित किया जा रहा है. कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्राचार्य प्रिया सिंह,शिक्षकों में डोली गुप्ता,भारती पातरा,मानषी सिंह, मानषीसिन्हा, शुभनिता पातरा, पूजा सिंह, रंकेज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे.