पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: मंगलवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं उद्यान विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गई। उपायुक्त के द्वारा समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना अंतर्गत चितलो फॉर्म लिट्टीपाड़ा में सीमांकन के उपरांत घेराबंदी या फेंसिंग करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया एवं अभी तक फेसिंग कार्य शुरू नहीं किए जाने के कारण उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की, 24 घंटे के अंदर फेसिंग कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। बैठक में केसीसी का लक्ष्य एवं उपलब्धि, प्रति बूंद अधिक फसल योजना में भरे गए आवेदन एवं अधिष्ठापित ड्रिप इरीगेशन पद्धति, रबी में बीज वितरण कार्यक्रम तथा बीज उत्पादन योजना अंतर्गत प्राप्त बीज एवं वितरित बीज, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत प्राप्त बीज, एग्री स्मार्ट ग्राम योजना, समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला, वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त आवंटन एवं खर्च की गई राशि, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का समीक्षा किया गया एवं ससमय सारे कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।वहीं जिला मत्स्य पदाधिकारी को मत्स्य जीवी सहयोग समितियां सदस्यों के लिए मछली परिवहन हेतु 3 लाख 60 हजार रुपए अनुदान पर लाभुक मनोरंजन सरकार, तारानगर,पाकुड़ को पिकअप वैन गाड़ी खरीदने के लिए आईडीबीआई बैंक से लोन देने के लिए एलडीएम से समन्वय स्थापित कर स्वीकृति कराने का निर्देश दिया गया।बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी रचना निश्चल, जिला उद्यान पदाधिकारी प्रसन्नजीत महतो, आत्मा के उप परियोजना निदेशक अरविंद कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।