विधायक ने जमशेदपुर को औद्योगिक क्षेत्र समिति में परिवर्तन करने को लेकर राज्यपाल के मुख्य सचिव से की विसंगतियों को दूर करने की मांग 

जमशेदपुर : पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बताया कि जमशेदपुर को अधिसूचित क्षेत्र समिति से औद्योगिक क्षेत्र समिति में परिवर्तन के लिए झारखण्ड सरकार के मंत्रिमंडल के निर्णय में व्याप्त वैधानिक विसंगतियों के संबंध में राज्यपाल ने झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव से आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है। इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल को विगत 31 दिसम्बर 2023 को एक पत्र भेजकर उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह भी किया था। वहीं राज्यपाल के प्रधान सचिव ने उनके पत्र की प्रति को संलग्न करते हुए राज्य के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। साथ ही विषयगत मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए भी कहा है। साथ ही उनके पत्र को संलग्न करते हुए राज्यपाल महोदय के प्रधान सचिव द्वारा झारखण्ड सरकार के मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि भी संलग्न है। उम्मीद है कि मुख्य सचिव जमशेदपुर में औद्योगिक क्षेत्र समिति गठित करने के मंत्रिमंडल के निर्णय में व्याप्त वैधानिक विसंगतियों को दूर करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। अन्यथा मंत्रिपरिषद का यह निर्णय विवाद में पड़ कर निर्रथक हो जाएगा।

Related posts