राष्ट्रीय किशोर कल्याण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया

संजय सागर

बड़कागांव: बड़कागांव स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अविनाश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया .इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न गांव टोला एवं मोहल्ले में प्रभात फेरी निकाली गई .प्रभात फेरी माध्यम से बताया गया की 25 फरवरी को बड़कागांव अस्पताल में राष्ट्रीय किशोर कल्याण दिवस मनाया जाएगा .इस दिन किशोर को विभिन्न तरह की जांच की जाएगी. इस कार्यक्रम में किशोर किशोरियों को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में किशोर किशोरियों के बीच प्रतियोगिता कराया जाएगा. उत्कृष प्रदर्शन करने वाले किशोर किशोरियों को पुरस्कृत किया जाएगा. किशोर किशोरियों को लंबाई वजन, रक्त जांच की जाएगी. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अविनाश बीटीएम नवीन कुमार ,बी टी टी मीना कुमारी, एएनएम सोनम कुमारी, सहिया साथी सीमा देवी, तिलेश्वरी कुमारी, प्रहलाद कुमार, मनोज कुमार तनवीर प्रमिला कुमारी, उजाला कुमारी, उर्मिला कुमारी, कशिश कुमार आदि मौजूद थे.

Related posts