Md Mumtaz
खलारी: खलारी प्रखंड स्थित राजीव गांधी प्रशिक्षण केंद्र में ग्राम पंचायत जीपीडीपी 2024-25 के निर्माण करने को लेकर द्वितीय बैज के सहजकर्ता दलों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। जिससे खलारी प्रखंड के खलारी पंचायत, लपरा पंचायत, तुमांग पंचायत, मायापुर एवं विश्रामपुर पंचायत के सहजकर्ता दल के लोग उपस्थित थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायती राज के मास्टर ट्रेनर पंकज कुमार ठाकुर एवं शाख फाउंडेशन के रिसोर्स पर्सन के रूप में विवेक कुमार रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रशिक्षण में ट्रैनर के तौर पर पंकज कुमार ठाकुर ने दल को सामाजिक मानचित्र एवं संसाधन मानचित्र से संबंधित जानकारियां दी साथ ही जीपीडीपी तैयार करने से पूर्व पंचायत के कार्यो की जानकारी देते हुए उनसे संबंधित योजना लेना है एवं योजना का क्रियान्वयन किस मद से करना है उस से संबंधित प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कर बताया। साथ ही ग्राम सभा करने से पहले पंचायतों में बाल सभा और महिल सभा का आयोजन करते हुए उनसे संबंधित योजनाओं को लेना और उसके बाद जीपीडीपी में योजनाओं का एंट्री करना है इन सब के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
वही मौके पर उपस्थित शाख फाउंडेशन के रिसोर्स पर्सन के रूप में विवेक कुमार रजक ने ग्राम सभा करने से पहले पंचायतों में बाल सभा और महिल सभा का आयोजन करते हुए उनसे संबंधित योजनाओं को लेने और उसके बाद जीपीडीपी में योजनाओं का एंट्री करना है इन सब के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । मौके पर प्रखंड समन्वयक असित कुमार, सभी पंचायतों के पंचायत सचिव, स्वास्थ्य सहिया,जल सहिया, कम्प्यूटर आपरेटर धनंजय शर्मा पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, 2 वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, स्वस्थ सहिया जेएस एलपीएस की सक्रिय दीदी, प्रतिभागी के रूप में उपस्थित थीं। वही मौके पर उपस्थित प्रखंड समन्वयक असित कुमार ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण 22 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक सहजकर्ता दलों को राजीव गांधी प्रशिक्षण केंद्र में दी जाएगी।