Md Mumtaz
खलारी: डीएमएफटी मद से निर्माण की जा रही सड़क व पुलिया निर्माण पर ग्रामीणों ने घटिया कार्य व भारी अनियमित्ता का आरोप लगाया। जानकरी के अनुसार डीएमएफटी मद अंतर्गत नकटा परसातरी मोड़ से नकटा पहाड़ तक पथ निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा भारी अनियमित्ता बरतने का आरोप लगाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य स्थल से गायब इंजीनियर व संवेदक ठेका मजदूर के भरोसे अपने मन मुताबिक धड़ले से कार्य किया जा रहा है। सड़क व पुलिया निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा घटिया सामग्री जम कर उपयोग किया जा रहा है। बताया गया कि निर्माण स्थल पर घटिया सीमेंट,अवैध पत्थर,बालू का उपयोग कर जैसे तैसे बना कर काम निकाला जा रहा है। संवेदक के द्वारा घटिया निर्माण के विरोध करने में ग्रामीण माँगा उराँव, बोलवा देवी,विनोद उराँव,सोमरा उराँव,विश्वनाथ लोहरा,सुखनाथ लोहरा,अशोक लोहरा,अरविन्द लोहरा,सुभाष उराँव,जलही देवी,विजय कुजर,नीरज लोहरा, अंकित उराँव, मनोज उराँव, गुरुचरण लोहरा, संजय लोहरा,अमित लोहरा सहित अन्य ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर पहुँचकर विरोध किया। वही इस संबध में डीएमएफटी जिला परिसद अभियंता अनिल कुमार से पूछे जाने पर व्यस्त होने की बात कहते हुए बात को टाल दिया।