Niraj संवाददाता
लातेहार : श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर, लातेहार के 31 वें वार्षिकोत्सव का तीन दिवसीय कार्यक्रम भगवती जागरण के साथ संपन्न हो गया।भगवती जागरण का उदघाटन मंदिर समिति के संरक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्ता, अभिनंदन प्रसाद, राजधनी प्रसाद यादव, अमरेश प्रसाद गुप्ता, विनोद कुमार साहू, सुरेंद्र प्रसाद शौंडिक, अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता उर्फ भोला ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इससे पहले जागरण के मुख्य यजमान पंकज कुमार गुप्ता व संतोष कुमार पिंटू सप्तनीक के द्वारा अखंड ज्योत प्रज्जवलित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ धनबाद से आये गिरजा किशोर के द्वारा गाये गये गणेश वंदना से किया गया। इसके बाद मंडली के कलाकारों ने एक से बढ़ कर भजन सुना कर लोगों को रात भर भक्ति सागर डुबाए रखा । मशहूर भजन गायक सरोज कुमार लक्खा ने जब फुर्सत मिले तो एक बार भजन गाया तो लोग भाव विभोर हो गये।
उन्होने तू कितनी प्यारी है तू कितनी भोली है भजन गा कर लोगों की आंखे नम कर दी। इसके बाद सरोज ने तेरी अंगुली पकड़ कर चला, ममता के छाये में पला गीत गा कर लोगों को अपने माता पिता के प्रति किये जाने वाले दायित्वों का बोध कराया। मंडली की पूजा प्रियंका ने भी कई मनमोहक गीत गाये। इसके अलावा ग्रुप की रजनी मेहरा ने भी कई भजन गाये और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में यूपी से दिवाकर एवं ग्रुप के कलाकारो ने एक से बढ़ कर एक झांकियां प्रस्तुत की। उन्होने वीर हनुमान, शिव तांडव नृत्य व महिषासुर मर्दनी समेंत कई झांकियां प्रस्तुत कर लोगों खुब प्रभावित किया।
कार्यक्रम के आयोजन में उपाध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, कन्हाई अग्रवाल व बद्री प्रसाद, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार व रविंद्र प्रजापति, ओमप्रकाश प्रसाद, राजू रंजन सिंह, अजीत सिन्हा, उमेश प्रसाद गुप्ता, राजीव कुमार, अशोक दास, दीपक विश्वकर्मा, उज्जवल कुमार छोटू, सतीष प्रसाद, आकाश जायसवाल, प्रदीप प्रसाद, राजेश पाठक, पारितोष ठाकुर व सुनील प्रसाद आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में वार्षिकोत्सव में तन मन व धन से सहयोग करने वाले लोगों को चुनरी भेंट कर सम्मानित किया गया।
समिति ने आभार प्रकट किया. श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 31 वें वार्षिकोत्सव में तन मन व धन से सहयोग करने वाले नगर वासियों के प्रति समिति के द्वारा आभार प्रकट किया गया। संरक्षक अभिनंदन प्रसाद व विनोद कुमार साहू तथा अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सामुहिक सहयोग से ही कोई बड़ा आयोजन सफल होता है. उन्होने समिति के सभी सदस्यों को भी आयोजन को सफल कराने पर धन्यवाद दिया।