मुखिया के प्रयास से पंचायत को मिला महिला चिकित्सक

गिरिडीह:- बगोदर, सरिया अनुमंडल क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिरुवां पंचायत सचिवालय भवन में स्वास्थ्य सामुदायिक पदाधिकारी पुष्पा कुमारी ने अपना योगदान दिया। चिरुवां वासियों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पंचायत की मुखिया तरन्नुम खातून ने गिरिडीह सिविल सर्जन से पत्राचार करके पंचायत में एक महिला चिकित्सा कर्मी को बहाल करने का आग्रह किया था जिसके आलोक में सीएचओ पुष्पा कुमारी को पदस्थापित किया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए मुखिया तरन्नुम खातून ने कहा कि अब नवपदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा पंचायत सचिवालय परिसर में प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से 2:00 बजे तक मरीजों को देखा जा रहा है।

बताते चलें कि पंचायत वासियों की सुविधा एवं उन्हें प्राथमिक चिकित्सकिय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सीएचओ को पंचायत सचिवालय भवन में मुखिया के द्वारा एक कमरा भी आवंटित किया गया।

इस बात को लेकर पंचायत में हर्ष का वातावरण व्याप्त है।

Related posts