विधायक ने रविदास जयंति पर कसियाडीह में अम्बेडकर भवन का किया उद्घाटन
टंडवा : टंडवा प्रखंड के कसियाडीह गांव में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर सिमरिया विधायक सह भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष किशुन कुमार दास ने नव निर्मित अंबेडकर भवन का उदघाटन किया।आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी के बताए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है। ताकी समग्र समाज का एकरूपता के साथ विकास होगा। इसके पूर्व प्रखंड क्षेत्र के सोपारम, कोयद, सराढु, गाडीलौंग कसियाडीह ,मिस्रोल समेत अन्य जगहों में भव्य कलश यात्रा के साथ संत शिरोमणि रैदास जी की जयंती धूम धाम से मनायी गयी। इस मौके पर सुभाष दास, रामावतार राम, कुलदीप दास , प्रयाग राम समेत अन्य शामिल थे।