संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागाँव प्रखंड के पकरी बरवाडीह के भोक्ता मंदिर स्थित अखिल भारतीय भुईयां समाज कल्याण समिति द्वारा माता शबरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रभु राम व संचालन शिक्षक महावीर भुइँया व संजय भुइयाँ ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत विधायक अंबा प्रसाद , प्रमुख फुलवा देवी , पूर्व विधायक लोकनाथ महतो , जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा, आजसू पार्टी केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी , जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी , मुखिया बिमला देवी एंव पूर्व मुखिया साधना कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को उद्घाटन किया गया. सभी अतिथियों को फूल माला, गुलदस्ता देकर कमेटी के द्वारा स्वागत किया गया.
मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा की माता शबरी और प्रभु श्री राम एक प्रेम का प्रतिज्ञा है , माता शबरी दृढ़ संकल्प को देखते हुए श्री राम प्रभु उनके कुटिया में पधारे, आगे उन्होंने कहा कि अपने घर परिवार को अच्छी तरह देखभाल करने के शिक्षित होना बहुत आवश्यकता है एवं अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए अपील किया .
विशिष्ट अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने कहा कि माता शबरी हमारे जीवन के लिए एक आदर्श है. मौके मुख्य अतिथि विधायक अम्बा, विशिष्ट अतिथि रौशनलाल चौधरी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, प्रमुख फुलवा देवी, जीप सदस्य याशमीन निशा, मुखिया बिमला देवी, पूर्व मुखिय सधाना कुमारी, आजसू पार्टी केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, अखिल भारतीय भुईया समाज के प्रखंड अध्यक्ष प्रभु राम, प्रखंड सचिव महावीर राम, युवा अध्यक्ष नंदकिशोर भुईया, प्रखंड प्रवक्ता मीडिया प्रभारी संजय भुइयां, जिला प्रवक्ता प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुईयां, उपाध्यक्ष खेमलाल भुईयां, फूलचंद भुईया, गणेश भुईयां एवं सभी पंचायत गांव मोहल्ले के महिला-पुरूष उपस्थित थे.