संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव नए थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने दलबल के साथ मुख्य चौक पहुंचकर ट्रैफिक उल्लंघन करने वाले चार पहिया एवं दोपहिया वाहन चालको को चेतावनी भरा मिठाई एवं गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी एवं टीम ने सैकड़ो वाहनों को गुलाब फूल देकर एवं मिठाई खिलाकर चेतावनी देते हुए कहा कि अब बड़कागांव में ट्रैफिक उल्लंघन एवं अतिक्रमण करने वाले को खैर नहीं है। थाना प्रभारी ने कहा कि जो गलती पूर्व में हो चुकी है वह भविष्य में पूर्णावर्ती नहीं होगी। चार पहिया वाहन चालकों को ट्रैफिक का सारा नियम का पालन करना होगा। साथ ही साथ दो पहिया वाहन वाले को बिना हेलमेट, लाइसेंस, इंश्योरेंस नहीं रहने पर भविष्य में पकड़े जाने के बाद नियम संगत कार्रवाई एवं जुर्माना भरना होगा। थाना प्रभारी एवं उनके टीम को मुख्य चौक पर उक्त कार्रवाई को देखने के लिए आसपास के दुकानदारों एवं राहगीरों का भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने आगे कहा कि पक्की सड़क पर वाहन पार्किंग एवं पक्की सड़क तक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर भी नियम संगत कार्रवाई होगी। नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले दो भारी वाहन को भी जप्त कर खाना ले जाया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी के अलावा एसआई आशीष कुमार भगत, अमित कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, व्यावसायिक घनश्याम जायसवाल सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान एवं गण्यमान लोग भी शामिल थे।