राहुल चौक से कतरास तक रविवार को जनता के आभार पदयात्रा निकाली जायेगी: सूरज महतो
कतरास: जन शक्ति दल के केन्द्रीय अध्यक्ष सूरज महतो ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा 2024 चुनाव की रणनीति तय करते हुए बाघमारा विधानसभा में 47 पंचाईत 8 वार्ड सहित 75 दिनो तक जन सम्पर्क अभियान के तहत,एक एक गाँव का दौरा किया।
इस जन सम्पर्क अभियान में बाघमारा के सभी लोगों से भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला उसे भुलाया नहीं जा सकता है.श्री महतो ने कहा इसी कड़ी को लेकर रविवार को जन शक्ति दल द्वारा पद यात्रा के मध्यम से जनता से मिली आशीर्वाद को आभार यात्रा निकाली जाएगी,यह पद यात्रा कि सुरुयात कतरास के राहुल चौके से किया जायगा जो कतरास बाजार गुहीबांध सब्जी पट्टी पचगढ़ी थाना चौक मेन रोड होते हुए कतरी नदी किनारे बने सूर्य मंदिर परिसर में समापन होगी, जिसके बाद यात्रा में शामिल बाघमारा की जनता को संबोधित करेगे। मौके पर शम्भू पाण्डेय सोनू चौधरी मो सुल्तान रणधीर महतो सुरेश महतो बलराम महतो महादेव दास रविन्द्र रजवार प्रवीण शर्मा सरयू राम राज कुमार तिवारी सुबोध महतो सतीश प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे.