कतरास :-सोनारडीह ओपी में नयी ओपी प्रभारी अरुणिमा बागे ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.इससे पूर्व यहां ओपी प्रभारी श्वेता कुमारी थी. जिनका गिरीडीह तबादला हो गया है. योगदान के साथ ही ओपी प्रभारी इलाके का जायजा ली. कहा कि जनता के सहयोग से इलाके की विधि व्यवस्था को बनाये रखा जायेगा. किसी प्रकार की कोई समस्या हो,तो फरियादी सीधे संपर्क करें.
सोनारडीह ओ पी में नयी थाना प्रभारी अरुनीमा बागे ने पदभार ग्रहण किया
