Md Mumtaz
खलारी: डकरा स्थित अम्बेडकर पार्क में एससी एसटी ओबीसी एकता मंच के द्वारा शनिवार को में संत रविदास जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगो के द्वारा सर्व प्रथम डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया इसके बाद मंच के पदाधिकारियों सहित उपस्थित लोगों के द्वारा संत रविदास के चित्र पर बारी बारी से माल्यार्पण किया गया। मौके पर उपस्थित मंच के लोगों ने संत रविदास के जीवनी पर अपने अपने विचार रखे। वही मौके पर उपस्थित एसटी एससी ओबीसी एकता मंच के कार्यकारी अध्यक्ष देवपाल मुंडा ने कहा कि संत रविदास ऐसे भक्त थे जिन्होंने जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव को दूर कर समाज को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया था, उन्होंने अपने दोहों के माध्यम से समाज के लोगों को सही मार्ग दिखाने का कार्य किया । वही मौके पर उपस्थित कान्हाई पासी ने कहा कि रविदास जी बचपन से ही उनके पास अलौकिक शक्तियां थीं। बचपन में अपने दोस्त को जीवन देने, पानी पर पत्थर तैराने, कुष्ठ रोगियों को ठीक करने समेत उनके चमत्कार के कई किस्से प्रचलित हैं। वही मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।इस मौके पर रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, देवपाल मुंडा, कन्हाई पासी,जालिम सिंह,राम लखन गंझू, विनय खलखो, नरेश गंझू, आरपीआई अम्बेडकर की प्रदेश महिला अनिता गंझू, सुनीता गंझू, जगदीश गंझू, अशोक राम, देवपाल मुंडा, कन्हाई पासी, प्रभाकर गंझु, शिवनारायण लोहरा, दिनेश प्रसाद, सुनील यादव, श्याम उरांव, सुनीता गंझू, अनिता गंझू, कुलदीप साहू, सुरेंद्र राम, मन्नू तुरी, बिगन लोहरा, विकास तुरी, जगदीश गंझु, विक्की तुरी, मनोज तुरी, आनंद कुमार गंझू, वीके वर्मा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।