उपमुखिया को हटाने के लिए मुखिया सहित अन्य वार्ड सदस्य ने एसडीओ को दिया आवेदन

संवाददाता
महुआडांड़/लातेहार : महुआडांड़ प्रखंड के परहाटोली पंचायत के उपमुखिया शारदा देवी कार्यकलाप एंव उपमुखिया पति द्वारा मनमानी तरीके से काम करने का आरोप लगाते हुए मुखिया व वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया को बर्खास्त करने की मांग अन्य को लेकर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन सौंपने वालों में मुखिया रीता खलखो ,वार्ड सदस्य सुषमा कुजूर, प्रमेशीला टोप्पो, सुरेश्वरी नागेशिया, सुमनी नागेशिया, रमेश कुमार दुबे सहित अन्य वार्ड सदस्य शामिल हैं ।

Related posts