अनुदान का पैसा से स्कूल विकास में करना था खर्च
संजय सागर
बड़कागांव : बड़कागांव के बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्राचार्य लखन महतो के बैग को दो बाइक सवार झपटकर एक लाख, चालीस हजार रुपये ले उड़े. 200 मीटर तक ग्रामीणों ने उसका पीछा किया. लेकिन वह भाग निकला. यह घटना आज 11:30 बजे पुरहवान की है. इस मामले में लखन महतो के ब्यान पर बड़कागांव थाना में मामला दर्ज किया गया है. लखन महतो ने बताया कि वह बड़कागांव बैंक आफ इंडिया में 11:00 बजे पूर्वाह्न पैसा निकालने के लिए गया था. काउंटर से स्कूल के खाते से एक लाख चालीस हजार रुपये स्कूल के खाते से निकला. और अपने स्कूटी की बिकी में रखा. अपना घर गौरव बाजार चला गया. अपने घर के दरवाजा के पास बैग निकाल कर कंधा में रखा और विक्की को लॉक करने लगा उसी दरमियान दो बाइक सवार आया और उसके कंधे से बैग छीन कर ले भाग इस बैग में एक लाख चालीस हजार रूपए, स्कूल एवं घर के कागजात, आधार कार्ड, बैंक का पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस था. उन्होंने यह भी बताया कि यह पैसा स्कूल के खाते में अनुदान की राशि था . स्कूल के विकास कार्यों के लिए यह पैसा निकाला था. इस तरह की घटना लखन महतो के साथ गत वर्ष भी हुआ था . बैंक ऑफ़ इंडिया में उनके खाते से ₹30,000 किसी अज्ञात व्यक्ति ने निकाल लिया था. इसकी भी शिकायत थाना में की गई थी. एवं मुंबई ब्रांच को भी की गई थी. कुछ महीने बाद ₹30000 लौटाया गया था.
सीसीटीवी कैमरा में चोर दिखा
मंगलवार को थाना में मामला दर्ज किए जाने के बाद थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में दो पुलिस बैंक आफ इंडिया जाकर सीसीटीवी को खंगाला. जिसमें दिखाया गया है कि लखन महतो जब काउंटर से पैसा निकाल रहा था,उस दौरान दो चोर उनके आगे पीछे घूम रहे थे. लखन महतो भी सीसी कैमरा में देखकर पहचान किया कि घर के पास यही दो कर आए थे.