आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम 1 मार्च से – अमित 

संवाददाता

लातेहार: आजसू पार्टी जिला कार्यालय में बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए आजसू जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा कि राज्य सरकार का कार्यकाल पूरा होने वाला है और यह सरकार केवल होर्डिंग के माध्यम से विकास दिखाने का प्रयास कर रही है पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। विकास की बात की जाए तो यह कोसो दूर है। हां विकास हुआ है उनका जो गठबंधन सरकार के हितैशी हैं। राज्य के गरीब जनता और गरीब हो गया है, दलीत आदिवासियों के बात करने वाली यह सरकार पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा है। कहा कि अबुआ आवास योजना में मनमाने ढंग से पैसे लेकर लोगो का चयन हो रहा है जिसे इस योजना से लाभ पहुंचनी चाहिए वह वंचित रह जा रहे है। निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार कि बात दूर के ढोल जैसा लग रहा है यहां के लोग बाहर जाने को विवश है। वही बाहर के लोग यहां काम में अपना कब्जा जमाए हुए है। इन्ही सब चीजों को लेकर आजसू पार्टी 1 मार्च से पूरे जिले में हल्ला बोल कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के विकाश का पर्दाफाश करेगी। प्रेस वार्ता में जिला कोषाध्यक्ष सद्दाम अंसारी जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र दास मौजूद थे।

Related posts