संवाददाता
गारू/लातेहार: गारू थाना क्षेत्र के सुरकुमी में पिता और पुत्र के बीच विवाद में पुत्र ने पिता की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. विदित हो की मृतक दिहल सिंह उर्फ विसंभर सिंह उम्र लगभग 55 वर्ष अभियुक्त प्रदीप सिंह का पिता था.गारू थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया की कांड संख्या 10/24 अंकित करते हुए नामजद अभियुक्त प्रदीप सिंह क़ो गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिता और पुत्र में हमेशा झगड़ा होता था. विगत दिनों आपसी विवाद ज्यादा बढ़ गया इसी दौरान अभियुक्त ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिसमे दिहल सिंह की मृत्यु हो गयी.