भाजयुमो ने किया चौपाल का आयोजन 

संवाददाता

महुआडांड़/लातेहार : महुआडांड प्रखंड अंतर्गत रामपुर के पास भाजयुमो ने युवा चौपाल का का आयोजन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष दीपेंद्र नाथ शाह की। चौपाल का आयोजन भाजपा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर किया गया । चौपाल में अधिक से अधिक युवा लोग को जोड़ने का संकल्प लिया गया ।वही भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने जनता के हित के लिए कार्य किए है, जैसे राम मंदिर, धारा 370, प्रधान मंत्री आवास, हर महिला को धुंआ से निजात दिलाते हुए उज्जवला गैस योजना चलाई । भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि हमलोग को मिल कर युवा को मजबूत बनाने में सहयोग करेंगे। उन्होंनें कहा कि हेमंत सरकार का पार्ट 2 आया है। लेकिन युवा को खुद समझना होगा जिसका पार्ट वन ही फ्लॉप है उसका पार्ट टू कैसा होगा ।युवा को आगे बढ़ने का आह्वान किया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानु प्रसाद , चंदन शाह, आलोक कुमार, मुकेश जायसवाल, सोनू कुमार, प्रशांत नाथ शाह, शुभम कुमार, कृष्ण कुमार, दर्जनों युवा उपस्थित थे ।

Related posts