विधायक सरयू राय ने विधानसभा में उठाया वायु प्रदूषण का मुद्दा, कहा अधिकारियों और उद्योगों के बीच होता है सांठगांठ

जमशेदपुर : झारखण्ड राज्य में बढ़ते वायु प्रदूषण का मुद्दा विधायक सरयू राय ने गुरुवार विधानसभा के शून्यकाल में उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में वायु प्रदूषण बढ़ने का मुख्य कारण झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों, खासकर बोर्ड के सदस्य सचिव और कतिपय प्रदूषक उद्योगों के बीच सांठगांठ है। उद्योगों के परिसर में प्रदूषण मापने के लिए ऑनलाइन कंटीनस एमीशन/ एफल्यूंट मॉनिटरिंग सिस्टम संयंत्र लगाए गए हैं। इसका निर्धारित कैलिब्रेशन हो रहा है या नहीं इसकी जांच भी नहीं होती है। मगर यह जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उद्योगों में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन पीएम-10 एनालाइजर लगाए गए हैं और जो अधिकांशतः बंद पड़े रहते हैं। साथ ही इन्हें बंद रखने वालों प्रदूषक उद्योगों के विरूद्ध झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद कार्रवाई नहीं करता है। इन पर कार्रवाई की जाय। कंटीनॉयस एंबिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशंस को ऐसे जगह पर लगाना है, जो आम जनता की पहुंच में हो। जगह चयन करने में पर्षद के पदाधिकारियों की मिलीभगत रहती है। इसकी भी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Related posts