संजय सागर
बड़कागांव :बड़कागांव टंडवा रोड स्थित राजा बागी के पास दो मोटरसाइकिल सवार आपस में टकराने से दोनों चालक बुरी तरह घायल हो गए. यह घटना गुरुवार की देर शाम की है. दोनों घायल युवकों के परिचय पत्र मिलने के बाद पता चला कि घायल विनोद कुमार पिता धनु महतो महाटिकरा का रहने वाला है . वही दूसरा घायल मुरारी कुमार महतो पिता चिंतामणि महतो गुलमोहर कॉलेज का छात्र है. वह अन्नदा कॉलेज से 11 वीं का परीक्षा देकर टंडवा की ओर जा रहा था. दोनों घायलों को बड़कागांव पुलिस एवं ग्रामीणों की सहयोग से हजारीबाग रेफर कर दिया गया. जबकि क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को बड़कागांव थाना लाया गया. ग्रामीणों के अनुसार विनोद कुमार गरी कलां की ओर से महटिकारा आ रहा था . इसी दौरान दोनों मोटरसाइकिल आपस में टकरा गया. ग्रामीणों के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल से बाहर तेजी गति से जा रहे थे.