असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के सफल संचालन हेतु डीसी ने जागरुकता रथ को किया रवाना

संवाददाता
लातेहार: श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के सफल संचालन हेतु शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त गरिमा सिंह के द्वारा जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस जागरूकता रथ के माध्यम से जिला अंतर्गत प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। श्रम अधीक्षक लक्ष्मी कुमारी बताया कि श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा संचालित ‘झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना’ के लिए असंगठित कर्मकार की उम्र 18 से 59 वर्ष आयु तक होनी चाहिए। उसके पास ढ़ाई एकड़ या उससे कम कृषि योग्य भूमि हो। या मजदूरी कर्मकार जिसकी आए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से अधिक नहीं हो। श्रमिक अपने निबंध हेतु ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। आगे बताया इस योजना अंतर्गत निबंध असंगठित कर्मकार की मृत्यु होने पर उनके परिवार को सहायता राशि ₹50,000 दुर्घटना व्यवसाय जाना यूरोप से मृत्यु होने पर ₹1,00,000 दिया जाएगा।मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार परवेज आलम , श्रम अधीक्षक सह जिला कौशल पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts