प्रधानमंत्री मोदी के सभास्थल मंच पर विराजे प्रभु श्री राम, सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
धनबाद : पीएम मोदी के धनबाद दौरे पर सम्बोधन के लिए बने मंच पर प्रभु श्री राम को स्थान दिया गया है। बरवा अड्डा में बने सभा स्थल के मंच पर विजय संकल्प महारैली के बैनर पर अयोध्या धाम में स्थापित प्रभु श्री राम प्रतिमा की तस्वीर लगी हुई है। साथ ही सभा स्थल पर प्रभु राम के भजन बजाए जाने से पूरा माहौल भक्तिमय दिखाई पड़ रहा है। वहां उपस्थित जनसमुदाय को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों वः लोग धार्मिक आयोजन में भाग लेने पहुंचे हो। जबकि यह कार्यक्रम पूरी तरह राजनीतिक है।
वहीँ झारखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी को लेकर धनबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों का उत्साह चरम पर है। भारी संख्या में लोग PM मोदी के भाषण को सुनने और उन्हें देखने की लालसा से पैदल कई किलोमीटर का सफर कर पहुँच रहे हैं। व्यवस्था संभाल रहे सुरक्षा एजेंसी और पुलिस की लोगों पर पैनी नजर बनी हुई है। लोगों को पूरी जांच पड़ताल कर सभा स्थल के अंदर जाने दिया जा रहा है। शहर में पुलिस और सुरक्षा एजेंसी PM मोदी के दौरे को लेकर अभूतपूर्व इंतजाम कर रखा है।
मालूम हो कि धनबाद के सिन्द्री में आयोजित होने वाले एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उर्वरक, रेल, बिजली और कोयला क्षेत्र से संबंधित अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) सिन्द्री उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 8900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित यह उर्वरक संयंत्र यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम है। इससे देश में प्रति वर्ष लगभग 12.7 एलएमटी स्वदेशी यूरिया उत्पादन बढ़ेगा, जिससे देश के किसानों को लाभ होगा। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों के कायाकल्प के बाद यह देश में दोबारा चालू होने वाला तीसरा उर्वरक संयंत्र है। गोरखपुर और रामागुंडम में उर्वरक संयंत्रों को क्रमशः दिसंबर 2021 और नवंबर 2022 में प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किया था।