– घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन समेत अन्य सामान जब्त
जमशेदपुर : बीते गुरुवार बिरसानगर थाना अंतर्गत दास पाड़ा जोन नंबर 1 निवासी निरंजन दास का कुछ लोगों ने वाहन से अपहरण कर लिया था। जिसके बाद पत्नी आशा दास ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। वहीं शिकायत पाकर पुलिस ने अविलंब कार्रवाई करते हुए महज 4 घंटे के अंदर ही महिला समेत पांच अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अपरहृत निरंजन दास को भी सकुशल बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पश्चिम बंगाल पुरुलिया बाघमुंडी निवासी डॉक्टर उर्फ चमन खान, सहयोगी सुदीप राय, तपन रजक, पत्नी करुणा रजक और चालक विकास सिंह मुरा शामिल है। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन संख्या – जेएच 22 डी – 5807, आठ मोबाइल और एक टैबलेट भी बरामद किया है। मामले का खुलासा शुक्रवार पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने किया। मौके पर एसपी सिटी मुकेश कुमार लुनायत और डीएसपी सीसीआर सुधीर कुमार भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि गुरुवार पत्नी आशा दास द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनके पति निरंजन दास को चार-पांच लोग अपहरण कर वाहन से लेकर जा रहे हैं। जिसकी सूचना उन्हें दी गई। वहीं सूचना पाकर उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी के निर्देश पर डीएसपी सीसीआर और थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर अभिलंब कार्रवाई करने की बात कही। जिसके बाद तकनीकी सहयोग लेते हुए बंगाल पुलिस की मदद से महक 4 घंटे के अंदर ही आरोपियों को बाघमुंडी से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही निरंजन दास को भी सकुशल बरामदकर लिया। इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड चमन खान है और उसने पैसों के लिए अपने सहयोगी के साथ घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में डीएसपी के अलावा थाना प्रभारी नेमधारी रजक, एसआई लालचंद बेदिया, विष्णु कुमार व रामतबक्या कुमार, आरक्षी 943 अर्जुन राणा, 948 अभिमन्यु कुमार सिंह, चालक हवलदार फरेंद्र प्रताप सिंह और महिला आरक्षी 199 संजीता कुमारी शामिल थीं।