Md Mumtaz
खलारी: खलारी प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलारी के भवन निर्माण के लिए भूमि चयन को लेकर कांके विधायक समरी लाल ने बैठक किया। बैठक में खलारी बीडीओ, सीओ सहित भाजपा कार्यकर्ता व अन्य बुद्धिजीवी उपस्थित थे। सीएचसी खलारी के लिए भूमि अधिग्रहण का भौतिक सत्यापन और कागजी अनापत्ति पत्र विभाग को दिलाने के संबंध में चर्चा हुई। बुकबुका व खलारी मौजा में तीन-चार जगहों पर विचार विमर्श के बाद कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय खलारी के बगल में सीएचसी बनना तय हुआ। समरी लाल ने कहा कि वे चाहते हैं कि चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाय। उन्होंने बताया कि खलारी सीएचसी इलाज के आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। साथ ही विशेषज्ञ व आधुनिक मशीनों के साथ एक ब्लड बैंक भी होगा। इसके अलावा सरकार द्वारा उपलब्ध सभी दवाएं होंगी। बैठक में खलारी बीडीओ संतोष कुमार, सीओ प्रणव अम्बश्ट, जिप सदस्य खलारी पश्चिमी सरस्वती देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो, विधायक प्रतिनिधि श्यामसुन्दर सिंह, अरविन्द सिंह, प्रीतम साहु, रामसूरत यादव, भरत रजक, शशि प्रसाद साहु, अनिल गंझू, सुबोध कुमार पांडेय, किरण देवी, जीतेन्द्रनाथ पांडेय, आनंद सिंह, चतुर्गुण भुइयां, प्रदीप ठाकुर, विकास दुबे, जीतेन्द्रकुमार भारतीय, रवीन्द्रनाथ चौधरी, दिलीप पासवान, प्रदीप प्रमाणिक, राजू गुप्ता, विनय प्रसाद झा, रतन लाल, अशोक शुक्ला, रामप्रीत यादव, संतोष राम, रामधारी गंझू, शिवकुमार चौधरी, अनिल तुरी, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित थे।