इतिहास में पहली बार बड़कागांव का हो रहा है असल विकास : आशीष चक्रवर्ती
संजय सागर
बड़कागांव:- बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के गोंदलपुरा पंचायत के कई सार्वजनिक विकास कार्यों की स्वीकृति विधायक अंबा प्रसाद द्वारा प्रदान की गई। विधायक अंबा प्रसाद के विधायक निधि से अनुशंसित योजनाओं का अनुशंसा पत्र प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे ने पंचायत कोर कमिटी के पदाधिकारियों को प्रदान किया। विधायक अंबा प्रसाद के विधायक निधि से ग्राम गोंदलपुरा में स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र की चार दिवारी, ग्राम गोंदलपुरा में जागेश्वर महतो के घर से गल्लु महतो के घर तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी, ग्राम पंचायत गोंदलपुरा के बंधिया टोला में उपेंद्र कुमार के घर से डालेश्वर कुमार के घर तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी, ग्राम जोराकाठ में विकास महतो के घर से शुकुर मांझी के घर तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी, ग्राम कोसी में टेकलाल के घर से शमशान घाट तक ईट सोलिंग एवं पीसीसी, ग्राम गोंदलपुरा में मुख्य पथ सड़क के पास पुलिया से नदी तक इट सोलिंग एवं पीसीसी, ग्राम गोंदलपुरा में केलिया नाला में जय नाथ महतो के जमीन के पास नाला निर्माण, ग्राम जोराकाठ में आंगनबाड़ी से देवी मंडप तक इट सोलिंग एवं पीसीसी निर्माण होगा। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष आशीष चक्रवर्ती ने कहा कि इतिहास में पहली बार बड़कागांव का असल विकास हो रहा है।
मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, पंचायत अध्यक्ष आशीष चक्रवर्ती, वरिष्ठ कांग्रेसी मोहम्मद शमशेर आलम, तंजीम फैजल, बालेसर महतो, फागुन गोप,अजय महतो सहित कई कार्यकर्ता एवं कोर कमेटी के सदस्य मौजूद थे।