मारंगलोईया जंगल में संचालित मिनी अवैध कथा फैक्ट्री का वन विभाग ने किया जब्त, पांच पर प्राथमिकी 

टंडवा: थाना क्षेत्र में सक्रिय अवैध कत्था तस्करो के विरुद्ध वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है‌। वन क्षेत्र पदाधिकारी मुक्ति प्रकाश पन्ना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित छापेमारी दल की टीम ने शनिवार को टंडवा-बालूमाथ वन क्षेत्र के सीमावर्ती मारंगलोईया गांव के जंगल में संचालित अवैध मिनी कत्था फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 10 किलो गिला कत्था जब्त किया है। इसके अतिरिक्त कत्था बनाने में प्रयुक्त12 डेगचा बर्तन सहित अन्य उपकरणों को बरामद किया है। रेजर ने बताया कि वन विभाग की कार्रवाई को देख तस्कर मौके से फरार हो गये। बताया गया कि पिछले कई महीनो से क्षेत्र के जंगली इलाके में कत्था बनाने के कारोबार को लेकर सूचना मिल रही थी। जिसको लेकर अभियान में निकली टीम को यह सफलता मिली । बताया गया कि कत्था के कारोबार में शामिल पांच तस्करों की पहचान वन विभाग ने कर लिया है। इस कार्रवाई में मुरारी समेत कई वनरक्षक शामिल थे। फोटो 2/,जब्त कत्था और बर्तन

 

टंडवा बालूमाथ सीमाओं पर लहलहा रहा अफीम का फसल

 

टंडवा:वन‌विभाग की टीम ने कत्था के कारोबार पर तो कार्रवाई की है लेकिन मारंगलोईया गांव में अभी भी कई एकड़ भूमि पर अफीम की खेती लहलहा रही है। जिसकी भनक वन विभाग को मिल चुका है इस खेती को नष्ट करने के लिए रेजर ने सीओ से मदद मांगी । हालांकि जानकारों की माने तो अफीम की खेती के कारोबार में शामिल माफिया निचले स्तर से लेकर ऊपरी स्तर तक सिस्टम को मैनेज करने का दावा करते हैं। जिसके कारण मुख्य सड़क से चन्द कदमों की दूरी मे नशे का यह कारोबार फल-फूल रहा है। यह कारोबार टंडवा सिमरिया सीमाओं पर फुलते नजर आ रहा है। फोटो 3/ खेत में लहलहाता अफीम

Related posts