Md Mumtaz
खलारी: ब्रह्माकुमारी गीता पाठशाला डकरा सुभाष नगर के बहन-भाइयों द्वारा रविवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में ब्रह्मा, विष्णु, शंकर का एक भव्यन सुंदर चैतन्य झांकी के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान शिव का संदेश प्रचारित किया गया। यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लपरा पंचायत की मुखिया सह मुखिया संध की अध्यक्ष पुतुल देवी ने फीता काटकर व शिव ध्वज फहराते हुए किया। गीता पाठशाला के नियमित बीके प्रीति बहन ने बताया कि जब-जब धरा पर अज्ञानता का अंधकार छा जाता है तब-तब निराकार परमपिता भगवान शिव दिव्य अवतार हैं। कहा कि ईश्वर को आज तक किसी ने नहीं देखा, लेकिन भगवान शिव की ज्योति रूप बिंदु जैसा ही हम लोग जानते हैं। उन्होंने शिवरात्रि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिव सभी आत्मा का परमपिता है । वे हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने आए हैं। शिव बाबा हम सभी का परम रक्षक हैं। वे हमें कई बुराइयों से बचाने आए हैं। उन्होंने कहा कि आत्मा का परमात्मा के मिलन से हमारा भाग्य उदय हो जाता है। इस मौके पर पाठशाला के नन्हें बच्चों द्वारा शांति की खोज का संदेश एक नाटक के माध्यम से देते हुए बताया कि सुख व शांति कही और नही बल्कि ब्रह्माकुमारी के सेवा केंद्र पर निःशुल्क मिलती है। इधर कलश यात्रा सुभाष नगर से शुरू होकर, ए-टाइप, बी-टाइप, डकरा, मोहन नगर व केडी मुख्य बाजार से होते हुए वापस सुभाष नगर पहुंची। इस भव्य शोभायात्रा में डकरा सुभाष नगर, बेती, बिलारी, कल्याणपुर, किचटो, कारो सहित अन्य जगहों से अनेको भाई – बहन शामिल हुए।