फॉरेस्ट एक्ट का उल्लंघन कर रही है कंपनियां: अंबा प्रसाद
संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव प्रखंड के बादम-राउतपारा के बीच बदमाही नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास विधायक अंबा प्रसाद, बड़कागांव मध्य जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, बादम पंचायत के मुखिया सुनीता देवी द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया गया. उक्त पुल का निर्माण झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जायेगा.इसकी प्राक्कलन राशि लगभग 5 करोड़ है .पुल का निर्माण रामेश्वरम प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जाएगा.शिलान्यास समारोह के बाद कांग्रेस पार्टी के पंचायत अध्यक्ष त्रिलोकी साव की अध्यक्षता सभा का आयोजन किया गया.
सभा को संबोधित करते हुए विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि इस पंचायत का यह उच्च स्तरीय पुल का निर्माण होना ग्रामीणों का मेहनत का फल है. ग्रामीण इसे अपने देखरेख में टिकाऊ बनाने का सुनिश्चित करेंगे. क्षेत्र में कई कंपनियां केंद्र सरकार द्वारा आवंटन किया गया है. 2013 कानून अधिनियम का अनुपालन नहीं कर रही है. फॉरेस्ट एक्ट भी नहीं मानी जा रहा है. गोंदलपुरा के ग्रामीण की तरह आपको भी संगठित होकर कोल कंपनियों का विरोध करना होगा. पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, पूर्व मुखिया दीपक दास, विधायक प्रशासनिक प्रतिनिधि जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, सुरेश महतो, जमाल सगीर, शमशेर अंसारी, जुबेर खान, मोहम्मद अहमदुल्लाह, काशीनाथ साहू, मोहम्मद फैजल, उमाशंकर कुमार, वीरेंद्र कुमार, शंकर साव, रीजन साव, फिरोज अंसारी, इंद्रदेव राम, मोहन साहू, सेवक साव, अशोक साहू, अर्जुन साहू, चंद्रदेव राम, गोविंद महतो, कार्तिक महतो, परमेश्वर महतो, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष शामिल थे.