नहीं रहे दानवीर शैलेन भाई जशवंत राय वोरा

धनबाद: धनबाद के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े दानवीर शैलेन भाई जशवंत राय वोरा का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। उनके निधन से  समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। वे धनबाद कोयलांचल व झारखंड के एक प्रमुख स्तंभ थे। वोरा परिवार ने ही धनबाद में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, स्कूल, अस्पताल बनवाया। झरिया में नंदवाना समाज भवन उनकी ही देन है। धनबाद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना में भी उनकी भूमिका रही है । देश के कई अस्पतालों में उनके दान से मरीजों को सीट मिलती थीं। धनबाद के मेडिकल कॉलेज में भी एडमिशन हेतु उनके लिए सीट रिजर्व थी। कोयलांचल के एक प्रकाशपुंज की तरह थे, शैलेन भाई। उनके विदा होने से कोयलांचल  शोकाकुल है।

Related posts