जमशेदपुर : बीते रविवार कमलपुर थाना अंतर्गत कटिंग चौक स्थित प्रज्ञा केंद्र से पुलिस ने फर्जी तरीका अपनाकर रुपए की निकासी करने के आरोप में बिहार नवादा जिला थाना अकबरपुर गेरांडी निवासी राजा कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने उसके पास से 13 फर्जी क्लोन फिंगरप्रिंट, 11 विभिन्न व्यक्तियों के आधार कार्ड का विवरण, एक मोबाइल और नगद 3460 रुपए भी बरामद किया है। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। मामले में एसएसपी ने बताया कि कटिंग चौक स्थित प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति फर्जी क्लोन फिंगरप्रिंट की मदद से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में घूम-घूम कर एनईपीएस के माध्यम से ठगी कर रहा है। जिसपर पुलिस ने पुनः प्रज्ञा केंद में उसके आने की सूचना देने को कहा। जिसके अगले ही दिन आरोपी दोबारा प्रज्ञा केंद पहुंचा तो संचालक ने इसकी सूचना संबंधित थाने को दी। जिसपर पुलिस ने अविलंब कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरोपी को प्रज्ञा केंद से हिरासत में ले लिया। साथ ही थाने में लाकर उससे पूछताछ भी की तो उसने अपने साथी मास्टरमाइंड बिहार निवासी प्रवीण कुमार के बारे में बताया। साथ ही उसने कहा कि प्रवीण ही उसे ठगी करने के लिए फर्जी क्लोन फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड उपलब्ध कराता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाने में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में पटमदा अंचल पुलिस निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार सिंह, एसआई दीपक कुमार ठाकुर और पुरुषोत्तम कुमार राय समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...