Md Mumtaz
खलारी: ठेकेदार सह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष जफरुद्दीन अंसारी ने लोकतंत्र भारत के संवाददाता मुमताज अहमद को पीसीसी सड़क की अनियमितता की खबर प्रकाशित करने के बाद घमकी जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद स्थानीय थाना में लिखित आवेदन कर शिकायत की। जानकारी अनुसार खलारी पंचायत में जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से निर्माण कार्य पर 29 फरवरी को खबर प्रकाशित होने के कई दिनों बाद ठेकेदार जफरुद्दीन अंसारी ने 4 मार्च की सुबह संवाददाता मुमताज अहमद अपने काम से डकरा जा रहा था इस बीच जफरुद्दीन अंसारी ने मुमताज अहमद से बात करते हुए कहा कि बहुत बड़ा पत्रकार बन गये हो क्या अनियमितता है सड़क पर अगर सड़क में जांच हुई तो देख लेना ठीक नहीं होगा और संवाददाता नहीं लिखे तों तुम कौन होते हो लिखने वाले मैं कई लोगों के साथ मेरी उठ बैठ होने के साथ मैं भी पत्रकारो के साथ बैठता हूं लिख दिए हो तो क्या शेर हो यह कहते हुए दबे जुबान से उसने यह बात कही की तेरे जैसे कई पत्रकार गोली से मार दिए जाते है और सड़क पर कई पत्रकार हादसे का शिकार हो जाते है यह बोलकर वह वहां से चला गया जिसके बाद मुमताज अहमद ने अपने निजी कार्य करने के बाद अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ठेकेदार जफरुद्दीन अंसारी के खिलाफ खलारी थाना में लिखित आवेदन दिया साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।