Md Mumtaz
खलारी: रैयत विस्थापित मोर्चा के द्वारा दिए गए बंदी के नोटिस पर डकरा स्थित जीएम कॉन्फ्रेंस हॉल में सीसीएल प्रबंधन एवं कंपनी के साथ सोमवार की शाम में बैठक हुई। बैठक में सीसीएल एनके प्रबंधन एवं मधुकॉन कंपनी व रैयत विस्थापित मोर्चा के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में मोर्चा के द्वारा दिए गए मुख्य रूप से दो मुद्दे पर चर्चा की गई। जिसमें केडीएच् परियोजना कार्यालय से मोनेट तक पक्का सड़क और मधुकॉन कंपनी मे बेरोजगार युवाओं के रोजगार देने पर चर्चा किया गया। बैठक में केडीएच मोनेट तक पक्की सड़क बनाने पर सहमति बनी एवं मधुकॉन कंपनी में रोजगार देने पर सहमति बनी। जिसके बाद मोर्चा ने छह मार्च की घोषित बंदी को स्थगित कर दिया गया। वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक सुजीत कुमार, केडीएच पीओ अनिल कुमार सिंह, सिविल अधिकारी आभाष त्रिपाठी, नवनीत शेखर, मधुकॉन कंपनी के जीएम इदरीस अंसारी तथा मोर्चा की ओर से एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, सचिव जगरनाथ महतो, जालिम सिंह, रामलखन गंझू, नरेश गंझू, अमृत भोगता, विनय खलखो, प्रभाकर गंझू, कन्हाई पासी, देवपाल मुंडा, सुनील यादव, सोमरा गंझू, छोटन भोगता, शिवनाथ भोगता, रवि भोगता, सुनीता देवीसहित अन्य उपस्थित थे।