जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में बैंको की जिला परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गईं। जिसमें वित्तीय वर्ष 2023- 2024 की तीसरी तिमाही का वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान उन्होंने मुद्रा योजना और पीएमईजीपी तथा पीएमएफएमई योजनाओं में सभी बैंकों को स्वीकृत आवेदनों का शीघ्र ऋण संवितरण सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। जिससे जिले का अनुपात और भी बेहतर हो सके। साथ ही उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं के आवेदन का यथाशीघ्र निष्पादन करें। उन्होंने बैंको को संवेदनशील होकर समाज के अंतिम छोर पर बैठे लोगों के लिए काम करने का संदेश भी दिया। वहीं वार्षिक जमा ऋण अनुपात में बैंकों द्वारा साल दर साल 48.55 प्रतिशत के विरुद्ध 51.62 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्ति की गई। कुल 8,54,612 प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता में से 65,145 शून्य राशि में खोला गया और आधार सीडिंग प्रतिशत 88.77 रहा। सरकार केंद्रित योजनाओं के अनुपालन में जिले के बैंको ने अच्छा काम किया है। प्रधानमंत्री जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना में जिले का अनुपात बेहतर हुआ है। वहीं समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ बैंकों का प्रदर्शन प्रायोरिटी सेक्टर में असंतोषजनक है और जिसमें अत्यधिक सुधार की जरूरत बताई गई। शहरी निकाय अधिकारियों के सहयोग से फुटपाथ विक्रेताओं के लिए ऋण वितरण कैंप मोड में त्वरित करने का निर्देश भी दिया गया। बैंकों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के लिए लोगों को ऋण के रूप में आर्थिक मदद पहुंचाने पर बल भी दिया गया। बैठक में आरबीआई, रांची के अधिकारी सोहम कुमार शोम, डीडीएम नाबार्ड, एलडीएम समेत सभी प्रमुख बैंकों के जिला समन्वयक शामिल हुए।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...