लोकतंत्र की मजबूती के लिए दौड़ा लातेहार

संवाददाता
लातेहार: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु आम मतदाताओं को विभिन्न स्तर से जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को तहत यूथ मैराथन का आयोजन किया गया। यूथ मैराथन दौड़ जिला खेल स्टेडियम से कारगिल चौक होते हुए पुनः जिला खेल स्टेडियम में समाप्त किया गया। जिसमें बढ़ चढ़ कर विद्यालयों के छात्र– छात्राओं, एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया।वहीँ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सभी को लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता के बारे में बताया एवं आगामी लोक सभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान का नेतृत्व आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गागराई, स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिल मिंज,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार द्वारा किया गया।

Related posts