जमशेदपुर : चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत पुर्णापानी में डिग्री कॉलेज की स्थापना की घोषणा को लेकर बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार महंती को धन्यवाद व आभार व्यक्त कर इस निर्णय का चाकुलिया क्षेत्र के छात्रों ने स्वागत किया। इस दौरान छात्रों द्वारा एक मांग पत्र भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें क्षेत्र के एकमात्र प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन और विभिन्न अन्य आपातकालीन सेवाओं को शुरू करने की मांग की गई है। जिसपर विधायक ने छात्रों से सहमति जताते हुए आने वाले दिनों में स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया। पूर्णापानी में कॉलेज की स्थापना की घोषणा का स्वागत मौके पर छात्र संघ के पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बैद्यनाथ महाली, आदिवासी छात्र संगठन के रेशमा मुर्मू, एआईडीएसओ संगठन सुमन पाल, छात्र संगठन के राजेश कुमार मन्ना, रंजीत कर्मकार, सहदेव महतो, सालगे टुडू, रूपाली महतो, बलराम महतो, राहुल महतो, महादेव हांसदा, मनोज कुमार महतो समेत अन्य छात्र मौजूद थे।
चाकुलिया में डिग्री कॉलेज की स्थापना की घोषणा को लेकर छात्रों ने समीर महंती का जताया आभार
